उत्तर प्रदेश, पंजाब, ओडिशा उपचुनावों में कौन आगे, कौन पीछे ?
Election Results: आज ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में हुए विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे और साथ ही साथ कर्नाटक विधानसभा चुनावो के परिणाम भी घोषित होंगे
अब तक के चुनावी आकड़ो के आनुसार पंजाब के जलांधर में लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है.यूपी की स्वार और छानबी, ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीटों पर भी आज नतीजे घोषित होंगे.
स्वार सीट पर पिछले साल समाजवादी पार्टी के नेता और आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म चुने गए थे लेकिन इसी साल सज़ा होने के बाद उनकी विधायकी चली गई थी.फिलहाल इस सीट पर अपना दल (सोनेलाल) के उम्मीदवार शफ़ीक़ अहमद अंसारी सबसे आगे चल रहे हैं.
वही एक तरफ छानबी सीट पर समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल आगे चल रही हैं.
ओडिशा की झारसुगुडा सीट पर बीजू जनता दल की दीपाली दास बढ़त बनाए हुए हैं.