कर्नाटक में श्री राम और बजरंग बली सत्य के साथ- Sanjay Raut

ANI
Karnataka Election Results: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि “कर्नाटक में बीजेपी बजरंग बली के प्रकोप से हार रही है.”
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राउत ने कहा है कि कर्नाटक में श्री राम और बजरंग बली सत्य के साथ रहे हैं.
उन्होंने कहा, “कर्नाटक में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की पराजय हुई है. बीजेपी की बात बाद में.”
कर्नाटक के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुआंधार प्रचार किया था और पूरी जान झोंक दी थी.
संजय राउत ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना दिया था और जब उन्हें अपनी हार दिखाई देने लगी तो उन्होंने बजरंग बली को चुनाव प्रचार में उतार दिया था.
संजय राउत ने कहा, “लेकिन बजरंग बली की गदा बीजेपी के सर पर पड़ी और उनका सर टूट गया है.”
संजय राउत ने कहा, “2024 में वही होगा जो अब कर्नाटक में हुआ है.”
1 thought on “कर्नाटक में श्री राम और बजरंग बली सत्य के साथ- Sanjay Raut”