West Bengal: हुगली हिंसा में बीजेपी विधायक सहित कई पुलिसकर्मी घायल, इंटरनेट सेवा सस्पेंड
पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िले के रिसड़ा में रविवार शाम को भाजपा की शोभायात्रा पर हुए कथित पथराव के बाद हुई आगजनी और हिंसा में पार्टी के खानाकुल से विधायक विमान घोष घायल हो गए हैं.
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया, “विमान घोष को सिर में चोट आई है और उन्हें उत्तरपाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनको टांके लगे हैं. इस पथराव में रिसड़ा थाने के कुछ पुलिस वाले भी घायल हुए हैं.”
राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस ने देर रात इस घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की. राजभवन की ओर से जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि क़ानून तोड़ने वालों से सख़्ती से निपटा जाएगा.
रविवार की हिंसा के बाद इलाक़े में भारी तादाद में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इलाक़े में अब भी तनाव बरक़रार है. एहतियात के तौर पर रिसड़ा इलाके़ में रविवार रात 10 बजे से ही 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं.
चंदन नगर के पुलिस आयुक्त अमित जवालगी ने बताया, “इलाके़ में धारा 144 लागू कर दी गई है. हालात अब नियंत्रण में हैं.”
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेज कर पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कानून व्यवस्था के मामले में हस्तक्षेप की मांग की है.
वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर जानबूझकर राज्य में अशांति फैलाने का आरोप लगाया है.
पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, “भाजपा ने सुनियोजित तरीक़े से इस घटना को अंजाम दिया है. जुलूस में शामिल लोगों को बाहर से लाया गया था.”