UP STF ने गैंगस्टर अनिल दुजाना को मुठभेड़ में मार गिराया

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के गैंगस्टर अनिल दुजाना की UP स्पेशल टास्क फोर्स के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई है. ये मुठभेड़ मेरठ में हुई.
यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.
उन्होंने मीडिया को बताया, “अभी थोड़ी देर पहले सूचना मिली कि एक गैंगस्टर अनिल दुजाना, जिसपर बड़ी संख्या में मुकदमें दर्ज़ हैं, उसे मेरठ की एसटीएफ यूनिट ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है.”
यूपी पुलिस के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया, “आज एसटीएफ़ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ गैंगस्टर अनिल दुजाना घायल हुआ जिसकी बाद में मृत्यु हो गई. वो फोर व्हीलर में यात्रा कर रहा था इसके पास से एक 32 की पिस्टल, एक 30 की पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं.”
अनिल दुजाना क़रीब हफ़्ते भर पहले जेल से रिहा हुआ था. जेल से रिहा होने के बाद उस पर गौतमबुद्ध नगर में उसके ख़िलाफ़ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां देने का आरोप भी लगा था.
गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर का दुजाना गांव 70 और 80 के दशक में कुख्यात सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता था.
इसी दुजाना गांव के अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना के ख़िलाफ़ पुलिस रिकॉर्ड में 2002 में ग़ाज़ियाबाद के कवि नगर थाने में हरबीर पहलवान की हत्या का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था.
अनिल दुजाना पर यूपी समेत अन्य राज्यों में लगभग 50 हत्या, रंगदारी, फिरौती आदि के केस दर्ज हैं. ये मामले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज़िलों से लेकर हरियाणा तक के हैं.