हिरोशिमा पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की, जी-7 बैठक में लेंगे हिस्सा
Volodymyr Zelensky in Hiroshima: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की जी-7 देशों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंच गए हैं.
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने कूटनीतिक सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है कि उनका विमान जापान में उतर चुका है.
जापान के क्योडो न्यूज़ ने बताया है कि तीन दिन के जी-7 के इस सालाना सम्मेलन के आख़िरी दिन यानी 21 मई को होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे.
वेबसाइट ने जापान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के हवाले से कहा है कि ज़ेलेन्स्की 9Volodymyr Zelensky in Hiroshima) इस बैठक में वर्चुअली शिरकत करने वाले थे लेकिन फिर उन्होंने इसके लिए खुद जापान आने की इच्छा जताई.
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद ज़ेलेन्स्की पहली बार किसी एशियाई देश का दौरा कर रहे हैं.