गौतम अदानी से मिले एनसीपी के प्रमुख शरद पवार

Adani meets Sharad Pawar

Adani meets Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) ने गुरुवार को कारोबारी गौतम अदानी (Gautam Adani) से अपने आवास पर मुलाक़ात की.

दोनों के बीच ये मुलाक़ात ऐसे समय में हुई है जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने के बाद से ही विपक्षी पार्टियाँ संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) (Joint Parliamentry Committee) जाँच कराए जाने की मांग कर रही हैं.

इस साल की शुरुआत में अमेरिका की फॉरेंसिक फ़ाइनेंशियल कंपनी हिंडनबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में अदानी समूह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे.

इसके बाद से ही कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां इन आरोपों की जेपीसी जाँच कराए जाने की मांग कर रही हैं. महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार (Maha vikas Aghadi) में एनसीपी और कांग्रेस दोनों सहयोगी थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गौतम अदानी और शरद पवार के बीच क़रीब दो घंटे तक ये मुलाक़ात (Adani meets Sharad Pawar) चली.

इससे पहले भी शरद पवार ने एक इंटरव्यू में अदानी समूह का बचाव किया था और अपने सहयोगी कांग्रेस से अलग राह पर चलते हुए सुप्रीम कोर्ट की समिति से आरोपों की जाँच कराए जाने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें: NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा- ‘अगले 15 दिनों में दो राजनीतिक धमाके होंगे’

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *