डोनाल्ड ट्रंप की यूट्यूब पर वापसी, कहा- आई एम बैक!
Trump Back on Youtube: America के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया पर वापसी हो गई है, जिसकी खुशी उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पोस्ट शेयर कर दी है. अपने यूट्यूब चैनल से दो साल ग़ायब रहने के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूट्यूब पर वापसी की है.
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल और अपने फ़ेसबुक पेज पर 11 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, “आई एम बैक! (Trump Back on Youtube)”
ये वीडियो उनकी एक चुनावी रैली का है जिसमें वो कह रहे हैं, “आपको इंतज़ार कराने के लिए माफ़ी, ये मुश्किल मामला है.”
साल 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनावों में हार के बाद उनके समर्थकों ने वॉशिंगटन में मौजूद कैपिटल बिल्डिंग पर हमला कर दिया था, जिसके बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को फ्रीज़ कर दिया गया था.
उन पर आरोप था कि उन्होंने अपने समर्थकों को हमला करने के लिए सोशल मीडिया के ज़रिए भड़काया था.
राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं ट्रंप
ख़बरे हैं कि वो एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, इसी के मद्देनज़र उन्हें फिर से सोशल मीडिया पर आने की इजाज़त दी गई है.
यूट्यूब की ओर से दलील दी गई है कि ट्रंप चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं, ऐसे में वोटर को चुनाव लड़ रहे सभी मुख्य उम्मीदवारों की बात सुनने का हक़ है.
इसी साल जनवरी में ट्रंप ने फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी वापसी की थी. बीते साल नवंबर में उनका ट्विटर अकाउंट भी फिर से बहाल कर दिया गया था.
अमेरिकी सिविल लिबर्टीज़ यूनियन ने इस फ़ैसले का स्वागत किया है. हालांकि, मीडिया मैटर्स जैसे कुछ एडवोकेसी ग्रुप्स ने इसकी आलोचना की है और कहा है कि इससे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए ख़तरा हो सकता है, मेटा (फ़ेसबुक की कंपनी) इस बात को नज़रअंदाज़ कर रही है.