न्यायिक परिसर के नजदीक इमरान का काफ़िला,समर्थकों और पुलिस के बीच भारी झड़प
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान (Imran Khan) के काफ़िले के इस्लामाबाद में ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के नजदीक पहुंचने के साथ पुलिस और उनके समर्थकों में झड़प शुरू हो गई है.
इमरान के समर्थकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और कई कारों को तोड़ डाला. पुलिस ने इमरान समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इमरान के समर्थकों ने इस पूरे इलाके को घेर रखा है.
पुलिस यहां जमा समर्थकों को हटाने के लिए लाठी चार्ज कर रही है और आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. पुलिस रबड़ की गोलियों का भी सहारा ले रही है.
इमरान को तोशा खाना मामले में एक स्थानीय अदालत के सामने पेश होना है. इमरान ख़ान की पेशी को लेकर ज्यूडिशियल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ़ पाकिस्तान (पीटीआई) ने देश के सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस को एक पत्र लिखा है और दावा किया कि इमरान ख़ान को ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स तक पहुंचने से रोकने की कोशिश हो रही है.