बैंकिंग से जुड़ी चिंताओं के बीच Share Market में गिरावट जारी
सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) के डूबने के बाद शेयर मार्केट में शुरू हुई गिरावट फिलहाल जारी है. बैंकिग (Banking Share) के शेयर एक बार फिर गिरे हैं.
स्विस बैंकिग (Swiss Banking) के सबसे बड़े नाम में से एक क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) के में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
क्रेडिट स्विस ने एक बड़े निवेशक ने कहा कि वो अब बैंक की और आर्थिक मदद नहीं कर सकता.
पूरे यूरोप के शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई है. एफ़टीएई 100 में पिछले हफ़्ते 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
एजे बेल के डायरेक्टर रस मोल्ड के मुताबिक, “हैरानी की बात नहीं हैं कि निवेशक सावधानी बरत रहे रहे हैं, बड़े बैंकों को लेकर, क्योंकि क्रेडिट एजेंसी मूडीज ने अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली पर अपने दृष्टिकोण को ‘नकारात्मक’ कर दिया है.