Hill Station in UttaraKhand: देवभूमि को मिलेंगे दो नए हिल स्टेशन
Hill Station in UttaraKhand: उत्तराखंड में नए शहर को बसाने के लिए राज्य सरकार जल्द ही नया प्लान बनाने की तैयारी कर रही है बीते रोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय देहरादून में आयोजित आवास विभाग की समीक्षा बैठक ली जिसमें उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश में दो नए हिल स्टेशन विकसित करने के निर्देश दिए। इस कार्य को गति देने के लिए सचिव स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एसपीवी का गठन किया जाएगा।
हिल स्टेशन के लिए किस किस जगह को चुना गया?
Hill Station in UttaraKhand: नई टाउनशिप के लिए प्रारंभिक तौर पर देहरादून जिले में डोईवाला, छरबा, आर्केडिया चाय बागान, गौचर हवाई पट्टी के पास बमोथ गांव, नैनीताल जिले में रामनगर, गोलापार हल्द्वानी, नैणीसैणी पिथौरागढ़, पराग फार्म, किच्छा की जगह चयनित की गई है।
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
Hill Station in UttaraKhand: वही देहरादून शहर में नए शहर को बसाने को लेकर वहां के स्थानीय लोग भी अब नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं लोगों का कहना है कि उनकी भूमि को सरकार बिना उनकी इजाजत के अधिग्रहण नहीं कर सकती वही अब इस मामले को लेकर विपक्ष भी सरकार पर कई सवाल खड़े कर रहा है विपक्ष का कहना है कि सरकार कोई भी योजना जनता के लिए बनाती है और यदि जनता उस योजना में अपनी भागीदारी नहीं दिखाती है तो सरकार को योजना नहीं चलानी चाहिए तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि किसी का भी कोई विरोध नहीं है और सरकार सोच समझ के नए शहर को बसाने का काम कर रही है ताकि जो बड़े शहर है उनमें ट्रॉफिक जैसी बड़ी समस्या से भी निजात मिल सके।
ये भी पढ़ें: Congress Meeting: दिल्ली में खत्म होगी ‘कांग्रेस’ की आपसी रार!
2 thoughts on “Hill Station in UttaraKhand: देवभूमि को मिलेंगे दो नए हिल स्टेशन”