सुशांत की बरसी पर बहन श्वेता कीर्ति ने लिखा, लव यू भाई
Sushant Singh Rajput: आज दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की तीसरी बरसी है. अपने भाई को याद करते हुए उनकी बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक बेहद ही भावुक पोस्ट किया है.
बहन ने किया सुशांत को याद (Sushant Singh Rajput)
एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए श्वेता कीर्ति ने लिखा, “लव यू भाई और तुम्हारी समझदारी को सलाम. मैं तुम्हे हर पल याद करती हूं. लेकिन मैं जानती हूं कि अब तुम मेरा हिस्सा हो… तुम मेरी सांसों की तरह हो गए हो, जिसे अलग नहीं किया जा सकता.”
https://www.instagram.com/p/CtdAiuIr7-W/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
पोस्ट में श्वेता ने कियाबों के बारे में भी बताया
श्वेता ने अपने पोस्ट में कुछ किताबों के बारे में भी बताया है जो सुशांत ने उन्हें पढ़ने की सलाह दी थी.
तीन साल पहले कहा था दुनिया को अलविदा (Sushant Singh Rajput)
गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपुत अपने फैल्ट में मृत पाए गए थे. उनकी मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस तेज़ हो गई थी. बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरा देश दो धड़ो में बंट गया था. कुछ का मानना था कि एक्टर ने सुसाइड की है जबकि कुछ का कहना था कि सुशांत जैसा जिंदादिल इंसान ऐसा कदम उठा ही नहीं सकता है.
रिया की हुई थी गिरफ़्तारी
सुशांत सिंह राजपुत की कथित गर्ल फ्रेंड और एक्टर रिया चक्रवर्ती पर भी आरोपों की काफी छींटा कसी हुई थी. अभिनेत्री और उनके भाई शोविक को सुशांत को जबरन ड्रग्स देने और ड्रग्स की स्मगलिंग करने जैसे मामलों में गिरफ़्तार भी किया गया था.
रिया ने भी एक्टर की याद में किया पोस्ट
एक्टर की डेथ एनिवर्सिरी पर रिया चक्रवर्ती ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें एक पुराना वीडियो साझा करते हुए लिखा है, काश तुम यहां होते.
https://www.instagram.com/reel/CtdWEz3Kxjy/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
ये भी पढ़ें: Roadies में दिखेगा Rhea Chakraborty का न्यू अवतार
Written By: Aarti Agravat
1 thought on “सुशांत की बरसी पर बहन श्वेता कीर्ति ने लिखा, लव यू भाई”