सूर्यकुमार यादव ने मारी बाज़ी, क्यों राशिद ख़ान का ‘गरजना’ गुजरात टाइंटस की हार मे भी जीत है?
Suryakumar yadav defeated Rashid khan: आईपीएल मे मुंबई ने 219 रनों के लक्ष्य को पार पाने के लिए जब गुजरात की सलामी जोड़ी वानखेड़े की पिच पर उतरी तो शुरुआत से ही उसे लगातार झटके लगते रहे.आईपीएल में शुक्रवार को हुए मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने जब ताबड़तोड़ नाबाद 103 रन बनाकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 218/5 पहुंचा दिया था तब हर किसी को लग रहा था कि गुजरात टाइटंस के लिए यह लक्ष्य मुश्किल ज़रूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं है.
पॉइंट्स टेबल में अभी भी टॉप पर बनी हुई टीम गुजरात का एक समय स्कोर 13.2 ओवर में 103/8 पहुंच चुका था. तब समझा जा रहा था कि टीम को ऑलआउट होने से कोई नहीं बचा सकता है.
ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज़ चार ओवर के अंदर ही सिंगल डिजिट के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. उनके बाद विजय शंकर (29 रन) और डेविड मिलर (41 रन) ने कुछ टिककर टीम को रन गति दी, लेकिन वो भी लंबी रेस के घोड़े नहीं साबित हुए.
राशिद का जलवा
लेकिन आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए फिरकी के जादूगर राशिद ख़ान ने समां ही बदल डाला.गुजरात के गेंदबाज़ों ने मुंबई के 5 विकेट चटकाए जिसमें से चार विकेट अकेले राशिद ख़ान ने लिए थे. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ़ 30 रन दिए. वहीं मोहम्मद शमी जैसे इस सीज़न के उम्दा गेंदबाज़ भी अपने 4 ओवर में 53 रन लुटा बैठे.
जब वो बल्लेबाज़ी करने आए तो उन्होंने शुरुआत से ही चौकों-छक्कों की बरसात शुरू कर दी.
राशिद ख़ान ने 21 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं आख़िरी ओवर में तीन छक्के लगाए. उनके साथ बल्लेबाज़ी कर रहे अलज़ारी जोसेफ़ के साथ मिलकर उन्होंने 88 रनों की पार्टनरशिप की.हालांकि जोसेफ़ का योगदान इसमें सिर्फ़ 7 रनों का है
आईपीएल के इस सीज़न में राशिद ख़ान के अब तक 12 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं और वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं.