भारत के निर्यात में लगातार तीसरे महीने गिरावट, घट कर हुआ 34.66 अरब डॉलर

Indian Export

भारत के निर्यात (India’s Export) अप्रैल महीने में 12.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

ये लगातार तीसरा महीना है जब निर्यात में गिरावट दर्ज की गई. अप्रैल महीने में निर्यात 12.7 फीसदी गिर कर 34.66 अरब डॉलर का रह गया.

सरकार की ओर से निर्यात आंकड़े जारी करते हुए कहा गया है कि यूरोप और अमेरिका के मार्केट में मांग कम होने की वजह से निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है. इस स्थिति में सुधार के लिए कुछ महीने लगेंगे.

विदेश व्यापार महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी ने कहा,”यूरोप में मांग की स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है. अमेरिका में भी गिरावट देखी गई है. आगे के दो-तीन महीने में मांग बढ़ने की संभावनाएं नहीं दिख रही हैं. हालांकि सितंबर से हालात सुधर सकते हैं.”

निर्यात के साथ आयात में भी गिरावट दर्ज हुई है. आयात में लगातार पांचवें महीने गिरावट दर्ज की गई है.

अप्रैल में निर्यात घट कर 49.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया. पिछले साल अप्रैल में 58.06 अरब डॉलर का आयात हुआ था.

Spread the News

1 thought on “भारत के निर्यात में लगातार तीसरे महीने गिरावट, घट कर हुआ 34.66 अरब डॉलर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *