रुस ने कहा “यूक्रेनी सेना आगे बढ़ने से रुकी”
Russia on Ukrainian Army: रुस ने अपनी दी गई रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा जिसमें उन्होंने बताया था कि यूक्रेनी सेना पूर्वी यूक्रेन मे आगे़ बढ़ रही है रुसी मिलिट्री ब्लॉगर्स ने ख़बर गुरुवार को दी कि यूक्रेनी सेना कुछ इलाको में आगे बढ़ती दिखाई दे रही है.
दरअसल रूस की ओर से लड़ रही प्राइवेट सेना वागनर ग्रुप के चीफ येवगिनी प्रिगोझिन ने कहा था कि बख़मूत में नियमित रूसी सैनिक मोर्चा छोड़ कर भाग रहे हैं.
हालाकिं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अपने बयान में कहा-“हमारी ओर से जवाबी हमले़ में जल्दबाजी नहीं होगी.
हालांकि रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा,”टेलीग्राम पर कोई कुछ बोल दे और कई मोर्चों पर सफलता का ऐलान कर दे तो इसका मतलब ये नहीं कि यूक्रेनी सेनाओं को सफलता मिल रही है.” ”फिलहाल आम हालात तो ये है कि स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन ज़ोन में हालात हमारे नियंत्रण में हैं. ”