इमरान खान इस्लामाबाद नहीं पहुंचे,जिसको लेकर नैब का फैसला-हाईकोर्ट मे बेल को खारिज़ करने की अपील करेंगे
Imran khan on Bail:- आज नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने पूर्व पीएम इमरान ख़ान और उनकी पत्नी को पेश होने को कहा गया.
लेकिन वह इस्लामाबाद नही पहुचें. इसे देखते हुए नैब हाईकोर्ट में बेल ख़ारिज को लेकर अपील करेगी.
जिस मामले में इमरान ख़ान को गिरफ़्तार किया गया था.
ये पेशी उसी से जुड़े अल-क़ादिर ट्रस्ट भष्ट्राचार के मामले में होनी थी.
जिसके चलते नैब अधिकारियों ने कहा-वो इस्लामाबाद हाईकोर्ट से इमरान खान को मिली बेल खारिज़ करने की मांग करेंगे.
इमरान ख़ान को मिली बेल में क्या थें हाईकोर्ट के आदेश
इमरान ख़ान को मिली दो हफ्तों की बेल के आदेशो में यह भी शामिल था.
कि वह नैब के साथ जाॅंच मे जुड़े रहेंगे.
वही दूसरी तरफ अल-क़ादिर ट्रस्ट केस में इमरान ख़ान की लीगल टीम के प्रमुख ख्वाज़ा हारिस का कहना है कि उनकी ओर से नैब अधिकारियो के पहले ही सूचना दे दी गई थी कि इमरान ख़ान 22 मई को नैब की टीम के सामने पेश होंगे.
ख्वाजा हारिस ने कहा कि बुधवार को इमरान ख़ान के घर नोटिस देने आई नैब की टीम को भी इस बारे में सूचित किया गया था.
यें भी पढ़ें: कानून मंत्रालय से हटाए जाने पर बोले रिजेजू, कहा- मोदी जी का सपना करूंगा पूरा, विपक्ष बोला- नाकाम लॉ मिनिस्टर