शहनाज़ का बॉलीवुड डेब्यू, कपिल शर्मा शो में बोलीं अब मैं सस्ती नहीं रही….

Shehnaz gill

Shehnaz Gill: पंजाब की कैटरीना शहनाज गिल आजकल काफी सुर्खियों में रहती हैं. वो कभी अपने लिंक अप्स को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं तो कभी सलमान खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉंच के दौरान बॉलीवुड के भाईजान के मूव ऑन टू बॉलीवुड कमेंट को लेकर ख़बरों की जीनत बनी हुई हैं. लेकिन इसी के साथ-साथ शहनाज का बयान वारल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं कि अब वो सस्ती नहीं रही बल्कि महंगी बन चुकी हैं.

शहनाज़ गिल करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू

शहनाज़ गिल (Shehnaz Gill) का अंदाज़ सभी को पसंद आता है. बॉलीवुड के सितारों से लेकर शहनाज़ के फैंस उनपर ढेर सारा प्यार लुटाते हैं. और अब तो खुद सलमान खान भी उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं. शहनाज़ को सलमान के साथ फिल्म करने का मौका जो मिल गया. जी हाँ शहनाज गिल जल्द ही फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

फैंस लुटा रहें ढ़ेर सारा प्यार  

अब इसी बीच शहनाज़ ने बिग्ग बॉस में रहने के दौरान मिली फीस का खुलासा किया है. बीते दिनों शहनाज फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान की पूरी कास्ट’ के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ सलमान खान, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, विनाली भटनागर, जस्सी गिल, पलक तिवारी और सुखबीर स्टेज पर नजर आए। शो के दौरान कपिल ने मजाकिया अंदाज में पूछा- ‘शहनाज क्या सलमान खान के होस्ट किए गए शो में आपको पूरा पैसा नहीं मिला था, इसलिए उन्होंने आपको अपनी फिल्म में साइन कर लिया?’इस पर शहनाज ने कहा- ‘उसमें तो मुझे बहुत कम फीस मिली थी। सबसे सस्ती मैं ही थी और सबसे महंगी बनकर निकली हूं।’शहनाज की ये बात सुनकर सलमान खान खुशी से मुस्कुराते हैं। वहीं उनके इस जवाब से फैंस बेहद खुश हैं और शहनाज की सराहना कर रहे हैं।

किसी का भाई किसी की जान फिल्म में आएँगी नज़र

एक फैन पेज ने शो का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘शाहनाज का फेम और स्टारडम हमेशा खुद के लिए बोलता आया है। इसमें कोई शक नहीं है कि वो देश की सबसे फेमस और पसंदीदा एक्ट्रेस हैं। इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा- ‘ शहनाज की बॉलीवुड एंट्री, यह एक प्राउड मोमेंट है। सना ने बिल्कुल सही कहा है। दूसरे फैन ने लिखा- ‘सलमान वाकई शहनाज पर प्राउड फील कर रहे हैं।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *