O Balle Balle song: पंजाबी बीट पर थिरके Salman, गाना रिलीज
O Balle Balle Song: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’को लेकर फैंस के बीच में खासा उत्साह है। हर कोई फिल्म रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला है, वहीं फिल्म के गाने बथुकम्मा, और येंतम्मा को भी फैंस ने खूब पसंद किया है। अब इस फिल्म का एक और गाना रिलीज हो चुका है जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है।
ओ बल्ले बल्ले’ गाने का टीज़र हुआ रिलीज
मेकर्स ने 17 अप्रैल को ‘ओ बल्ले बल्ले’ शीर्षक वाले गाने (O Balle Balle Song) को रिलीज किया है जिसमें सलमान का पंजाबी स्टाइल सभी को लुभा रहा है। इस गाने में सलमान खान पंजाबी स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं। गाने में सलमान के सभी डांस मूव्स कमाल के हैं। इस वीडियो सॉन्ग में सलमान के साथ सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, शहनाज गिल और पलक तिवारी भी पंजाबी स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने में फैंस को शहनाज गिल और राघव की शानदार केमिस्ट्री भी देखने को मिली है।
किसी का भाई किसी कीजान की स्टार कास्ट
सलमान खान, जस्सी गिल, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम और विनाली भटनागर, ‘किसी का भाई किसी की जान’ का गाना ‘ओ बल्ले बल्ले रिलीज हो गया है जो एक जबरदस्त सेलिब्रेशन नंबर लग रहा है। गाने को देखने से पता चल रहा है कि ये धमाका मचाने वाला है। फिल्म ईद के मौके पर फैंस का मनोरंजन करने के लिए रिलीज होने वाली है। गाने को सुखबीर ने गाया और कंपोज किया है, इस गाने को जानी मास्टर द्वारा अच्छी तरह से कोरियोग्राफ किया गया है। पूरे गाने में पंजाबी डांस बीट्स और आधुनिक फ्यूजन से भरा है जो सभी को बहुत पसंद आ रहा है।
ईद पर रिलीज हो रही है फिल्म
सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। पूरी फिल्म एक्शन, फैमिली-ड्रामा और रोमांस से भरी हुई है जो ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है।