शाहरुख खान ने ईद पर यूं किया फैन्स को विश
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ने ईद के मौके पर फैन्स को मुबारकबाद दी. शाहरुख ने अपने पुराने अंदाज में दिखे और मन्नत के बाहर खड़े फ़ैन्स का अभिवादन किया.
वह अपने बंगले मन्नत की बालकनी में आए और फ़ैन्स को ईद की शुभकामनाएं दीं.
ख़ान ने ट्विटर पर लिखा, ”ईद के मौके पर आप सबको यहां देख कर खुशी हो रही है. आइए प्यार बांटे…अल्लाह आप सबको खुश रखे… ईद मुबारक”
शाहरुख के घर के बाहर हजारों प्रशंसक उनकी झलक पाने को जमा थे. इस दौरान उनके साथ उनके छोटे बेटे अबराम भी मौजूद थे.
इस साल आई उनकी फ़िल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.
फ़िल्म की सफ़लता के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था, ” ”मेरी दिल से तमन्ना रहती है कि मैं लोगों में ख़ुशी बाँट सकूं. जब मैं इसमें फ़ेल होता हूं तो किसी को इतना दुख नहीं होता, जितना मुझे होता है. ऐसे में बहुत ख़ुश हूं कि मैं ख़ुशी बाँट सका.”