Eid पर नहीं चला भाई जान की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का जादू, कमजोर ओपनिंग के बाद कमाए इतने
सलमान ख़ान (Salman Khan) की फ़िल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की ओपनिंग कमज़ोर रही है. शुक्रवार को इस फ़िल्म ने मामूली कमाई की.
फ़िल्म ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श (Film Trade Specialist Taran Adarsh) ने ट्वीट कर बताया, ”2010 से लेकर 2019 तक अगर सलमान की फ़िल्मों के पहले दिन की कमाई की तुलना करें, तो फ़िल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पहले दिन इसने सिर्फ़ 15.81 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि ईद के दिन इसके कई गुना बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.”
इससे पहले 21 अप्रैल को इस फ़िल्म का प्रीमियम रद्द कर दिया था.
कहा गया कि मशहूर फ़िल्म निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा के निधन की वजह से ऐसा किया गया. पामेला चोपड़ा प्लेबैक सिंगर भी थीं.
सलमान यश चोपड़ा की फ़िल्म कंपनी यशराज फ़िल्म्स के साथ मिल कर फ़िल्म टाइगर बना चुके हैं.
टाइगर सीरीज़ की तीसरी फ़िल्म इस साल के आख़िर तक थियेटर में रिलीज़ हो सकती है.