सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर वीरेंद्र सहवाग क्यों कर रहे हैं शीर्षासन

Sachin Tendulkar Birthday

Sachin Tendulkar Birthday: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. सभी उन्हें अलग-अलग अंदाज में विश कर रहे हैं. लेकिन सालों तक उनके ओपनिंग पार्टनर रहे विरेंद्र सहवाग उन्हें दिलचस्प अंदाज में बधाई दे रहे हैं.

वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो शीर्षासन करते नज़र आ रहे हैं.

वीडियो में सहवाग कह रहे हैं,”पाजी,अक्सर मैदान पर जो आपने कहा, उसका उल्टा ही किया तो आपके 50वें जन्मदिन पर उल्टा होकर शीर्षासन में विश करना तो बनता ही है. प्रार्थना करता हूं कि आपका जीवन हमेशा सीधा ही चले.”

सहवाग अपने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि साल 2004 में पाकिस्तान दौरे में मुल्तान टेस्ट में जब वो तीसरे शतक के करीब थे, तब सचिन उन्हें बार-बार छक्का न लगाने की सलाह दे रहे थे.

लेकिन सहवाग ने छक्का लगाकर ही तिहरा शतक पूरा किया. वो भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. सहवाग के मुताबिक सचिन को आशंका थी कि कहीं छक्का लगाने की कोशिश में वो आउट न हो जाएं और रिकॉर्ड मिस न हो जाए.

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने बरसों तक वनडे क्रिकेट में भारत के लिए पारी की शुरुआत की. उनकी जोड़ी को वनडे क्रिकेट की अबतक की सबसे कामयाब ओपनिंग जोड़ी में गिना जाता था.

युवराज सिंह ने क्या कहा?

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Birthday) के साथ क्रिकेट खेल चुके कई और खिलाड़ियों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

युवराज सिंह ने भी सचिन तेंदुलकर को बधाई देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है.

वीडियो में युवराज सिंह कहते हैं, “मुझे उनके बारे में काफी कुछ कहना है लेकिन मैं उनसे जो कह रहा हूं, उसे लेकर मुझे सावधानी बरतनी होगी. जब वो नाराज़ हो जाते हैं तो आपको ये समझना होता है कि आप उनसे दूर रहें. “

“वो जितने महान हैं, उतने ही विनम्र हैं. क्रिकेट की बात करें तो वो इसके कलाकार हैं. आप उन्हें टेबल टेनिस में नहीं हरा सकते.”

युवराज सिंह ने कहा, “मैं उनके साथ शूटिंग कर रहा था, मैंने उनसे कहा कि आपका 50वां जन्मदिन है. हमें कुछ स्पेशल करना चाहिए.उन्होंने कहा, नहीं ये मेरा 25वां जन्मदिन है. उनके साथ मेरा ख़ास रिश्ता रहा है. वो मेरे लिए मैंटर की तरह हैं.”

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *