Sachin Pilot Meets Wrestlers: पहलवानों को मिला पायलट का साथ

Sachin pilot
Sachin Pilot Meets Wrestlers: जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को अब सचिन पायलट का साथ मिल गया है. शुक्रवार को पिछले कई दिनों से जंतर मंतर पर बैठे चैंपियंस से राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुलाकात की. पायलट ने कहा है कि वो देश की बेटियों के साथ हैं. इससे पहले गुरूवार को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी पहलवानों से मुलाकात की थी.
देश के दिग्गज, बैठे हैं धरने पर
गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ़ महिला पहलवान धरने पर बैठी हैं. महिला पहलवानों ने अध्यक्ष पर शौषण का आरोप लगाया है. धरने पर बैठे पहलवानों में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, कॉमन वेल्थ गेम्स में पदक जीत चुकीं विनेश फोगाट और ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिला चुके बजरंग पुनिया शामिल हैं.
बृजभूषण के इस्तीफे की कर रहे हैं मांग
सभी खिलाड़ी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए.
जारी है नेताओं का खिलड़ियों के समर्थन में आना
खिलाड़ियों को अब तक कई नेताओं और पॉलिटिकल पार्टीज़ का साथ मिल चुका है. इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जैसे नाम शामिल हैं. मामले में यूं तो सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है. जिसको लेकर जांच जारी है. लेकिन खिलाड़ियों के संघर्ष की कहानी अब धीरे-धीरे पॉलिटिकल होती जा रही है. आखिर क्या हैं सियासतदानों की खिलाड़ियों से मुलाकात के मायने. या फिर कुश्ती संघ के अध्यक्ष वाकई ही आरोपी हैं. ये सब तो जांच के बाद ही पता चलेगा. लेकिन तब तक खिलाड़ियों का धरना जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: बृज भूषण से दिल्ली पुलिस की पूछताछ, जांच में क्या बोले अध्यक्ष ?