बृज भूषण से दिल्ली पुलिस की पूछताछ, जांच में क्या बोले अध्यक्ष ?
Delhi Police Questions Brij Bhushan: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरह सिंह से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि बृज भूषण ने उन पर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. इसके साथ ही अध्यक्ष का बयान दर्ज कर उनसे कुछ दस्तक भी मांगे गए हैं.
संबंधित मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की गई है. जिसमें चार महिला पुलिस अधिकारियों समेत 6 पुलिस टीमें काम करेंगी.
दिल्ली पुलिस ने आगे बताया है कि दस लोगों की टीम एक महिला डीसीपी के नेतृत्व में काम करेगी. इसके अलावा मिली जानकारी के मुताबिक रेसलिंग फेडरेशन के सहायक सचिव विनोद तोमर का बयान भी दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया है. गौरतलब है कि विनोद तोमर का नाम भी खिलाड़ियों द्वारा की गई एफआईआर में दर्ज है.
इसके अलावा बृज भूषण शरण सिंह से साक्ष्य के तौर पर कुछ वीडियो और मोबाइल डेटा भी मांगे हैं. दिल्ली पुलिस ने ये भी बताया है कि विदेशों में हुई घटनाओं को लेकर संबंधित एजंसियों से संपर्क किया जा सकता है. वहीं दिल्ली पुलिस की टीम सबूत इकट्ठा करने के लिए यूपी, झारखंड, हरियाणा और कर्नाटक भी गई थी.
1 thought on “बृज भूषण से दिल्ली पुलिस की पूछताछ, जांच में क्या बोले अध्यक्ष ?”