गोवा में SCO महासचिव झांग मिंग से एस जयशंकर की मुलाकात, क्या हुई बात ?

SCO

Twitter/S Jaishankar

गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों का सम्मेलन (सीएफएम) चल रहा है.

इसमें हिस्सा लेने के लिए इस संस्था के सभी सदस्य देशों के विदेश मंत्री गोवा पहुंच गए हैं. एससीओ के महासचिव झांग मिंग भी गोवा पहुंच चुके हैं.

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस सम्मेलन की शुरुआत में झांग मिंग से मुलाक़ात की है.

इस बैठक बारे में उन्होंने कहा है, “शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मत्रियों के सम्मेलन में अपनी बैठकों की शुरुआत एससीओ के महासचिव झांग मिंग के साथ उपयोगी बातचीत से हुई है.”

जयशंकर ने अपने ट्वीट में लिखा, “एससीओ की अध्यक्षता भारत को मिलने में उनसे मिली मदद की हम सराहना करते हैं. भारत की अध्यक्षता, एससीओ को सुरक्षित बनाने के हमारे कमिटमेंट से प्रेरित है.”

“इस सम्मेलन में विचार होने वाले प्रमुख क्षेत्र हैं- स्टार्टअप्स, पारंपरिक चिकित्सा, युवा सशक्तिकरण, बौद्ध विरासत और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी. गोवा में विदेश मत्रियों का सम्मेलन कामयाब होने की उम्मीद है.”

भारत में हो रहा है एससीओ का शिखर सम्मेलन

2001 में स्थापित शंघाई सहयोग संगठन के फ़िलहाल 8 सदस्य हैं. भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान के अलावा मध्य एशिया के पांच में से चार देश एससीओ के सदस्य हैं.

2023 में SCO के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन भारत में होना है.

उससे पहले 4 और 5 मई को गोवा में विदेश मंत्रियों का सम्मेलन हो रहा है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *