राम से ज़्यादा कर्मठ था रावण, उसके साथ हुआ था अन्याय- जीतन राम मांझी

जीतन राम मांझी
Jitan Ram Manjhi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राम और रावण में फर्क समझाया है. उन्होंने कहा है कि राम से ज़्यादा कर्मठ रावण था और रावण के साथ अन्याय किया गया. इसके साथ ही बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों द्वारा हनुमान चालीसा पढ़े जाने को लेकर भी पूर्व सीएम ने अपनी बात रखी है.
सदन में धार्मिक पाठ संसदीय मर्यादयों के ख़िलाफ़
बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों की ओर से हनुमान चालीसा पढ़े जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि ये संसदीय मर्यादाओं के ख़िलाफ़ है.
पत्रकारों के साथ बातचीत में जीतनराम माँझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा- इस प्रकार का आचरण विधानसभा में नहीं होना चाहिए.
उन्होंने विधानसभा परिसर में धार्मिक आधार पर नारेबाज़ी को भी अनुचित कहा.
हनुमान चालीसा पढ़े जाने को लेकर पत्रकार के एक सवाल पर उन्होंने कहा- कौन कहता है कि रावण राक्षस था. हम तो कहते हैं कि रावण विद्वान था. सचमुच में कर्मठ था और उस पर एक तरह से अन्याय किया गया है.