Adani पर राहुल गांधी का एक और ट्वीट और ये ‘तंज’ किन पर हैं…

SP Supports Rahul Gandhi

मानहानि केस में सूरत की अदालत के फ़ैसले के बाद लोकसभा सदस्यता गंवाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अदानी मामले (Adani Scam) पर एक और ट्वीट किया है.

उन्होंने अपना वही सवाल एक बार फिर से दोहराया है कि “अदानी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये बेनामी पैसे किसके हैं?”

साथ ही उन्होंने सत्ता पक्ष की आलोचना करते हुए कहा है कि “सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं!”

राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ ग्राफिक्स शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस छोड़ चुके वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा है. जहां पर अंग्रेज़ी में अदानी लिखा है और उसके हर एक अल्फाबेट के साथ ग़ुलाम, सिंधिया, किरण, हिमंता और अनिल लिखा हुआ है.

माना जा रहा है कि ये कांग्रेस छोड़ बीजेपी में या उसके साथ जाने वाले ग़ुलाम नबी आज़ाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण कुमार रेड्डी, हिमंता बिल्व सरमा और अनिल एंटनी की ओर संकेत है.

ग़ुलाम नबी आज़ाद बीजेपी में शामिल तो नहीं हुए हैं लेकिन उनकी नवगठित राजनीतिक पार्टी को भारतीय जनता पार्टी के क़रीब बताया जा रहा है.

किरण कुमार रेड्डी और अनिल एंटनी (कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे) हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *