Adani पर पवार का इनकार, नहीं पड़ेगी विपक्ष में दरार- संजय राउत

Sanjay Raut

अदानी समूह (Adani Group) के मामले में जेपीसी (Joint Parliamentary Committee) गठन की मांग पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) की असहमति पर शिवसेना के उद्धव (Shivsena Uddhav Bala Saheb Thackeray) बाला साहेब ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि इससे विपक्षी एकता में दरार नहीं पड़ेगी.

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा था कि वो अदानी समूह के मामले में संयुक्त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee) के गठन के पक्ष में नहीं हैं.

पत्रकारों से बातचीत में शिवसेना (यूबीटी) के राज्य सभा सांसद संजय राउत ने कहा कि शरद पवार ने अदानी समूह को कोई क्लीन चिट नहीं दी है बल्कि उन्होंने जांच किस तरह से बढ़नी चाहिए, उसके विकल्पों पर अपना नज़रिया रखा है.

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में शरद पवार ने अदानी समूह का समर्थन करते हुए हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के इर्द-गिर्द बनाए जा रहे माहौल की आलोचना की थी.

संजय राउत ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर जेपीसी गठन की मांग को लेकर कायम है.

उन्होंने कहा, “चाहे ममता बनर्जी हों या एनसीपी, अदानी को लेकर वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन महाराष्ट्र या देश में विपक्षी एकता में दरार नहीं पड़ सकती है.”

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *