राहुल गांधी का न्यूयाॅर्क से BJP और RSS पर निशाना, कहा-मोदी इतिहास की राजनीति करते हैं,हम भविष्य की
Rahul Gandhi Targets BJP And RSS In New York: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर अमेरिका में बीजेपी,पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर निशाना साधा है.
न्यूयाॅर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा बीजेपी और आरएसएस भविष्य को देखने में अक्षम है सिर्फ़ पीछे ही देखते है.
राहुल गांधी ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर टिप्पणी करते हुए कहा की कांग्रेस के शासनकाल में हुए हादसे के समय मंत्री ने इस्तीफा दे दिया था लेकिन बीजेपी में कोई ज़िम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी रियरव्यू मिरर में देखते हुए कार चला रहे हैं और उन्हें पता नहीं है कि ‘’भारतीय कार बार-बार हादसों का शिकार क्यों हो रही है.’
हालांकि इससे पहले भी राहुल गांधी ने टीव्ट करते हुए रेल हादसे पर सीधे सरकार पर निशाना साधा था उन्होंने टीव्ट करते हुए रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी.
भारत में विचारधाराओं की लड़ाई (Rahul Gandhi Targeted BJP And RSS In New York)
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत में इस समय विचारधारा की लड़ाई चल रही है.
राहुल गांधी ने कहा, “आप जानते हैं कि भारत में इस समय लड़ाई चल रही है, ये लड़ाई दो विचारधाराओं की है. एक जिसका प्रतिनिधित्व हम करते हैं और दूसरा जिसका प्रतिनिधित्व आरएसएस और बीजेपी करते हैं.”
राहुल ने कहा, “साधारण शब्दों में कहें तो एक तरफ़ महात्मा गांधी हैं और दूसरी तरफ़ नाथूराम गोडसे हैं. एक तरफ़ एक बहादुर व्यक्ति है, जो आपके जैसा एनआरआई है, जो संभवतः भारत का कई सालों में सबसे प्रभावशाली, विनम्र और सादगी भरा एनआरआई है.’
कांग्रेस गांधी जी की विचारधारा पर आधारित
आप सभी महात्मा गांधी के किरदार से रुबरु होंगे.राहुल गांधी ने कहा, “गांधी जी भविष्य की तरफ़ देखते थे, वो आधुनिक थे लेकिन गोडसे सिर्फ़ इतिहास की बात करते थे.
गोडसे ने कभी भी भविष्य की बात नहीं की. वो ग़ुस्सैल थे और नफ़रत से भरे थे और वास्तव में वो डरपोक थे.”
वो आज के अमेरिका से भी अधिक शक्तिशाली शक्ति थी.क्योंकि वो सत्य के पथ पर चल रहे थे और विनम्र थे. आप सभी महात्मा गांधी, आंबेडकर, सरदार पटेल और नेहरू के पदचिन्हों पर चल रहे हैं.”महात्मा गांधी ने भी ये विनम्रता किसी से सीखी थी. कर्नाटक में वसवना थे, केरल में नारायणगुरु थे, पंजाब में गुरुनाक जी थे, गौतम बुद्ध थे.”
विनम्रता ही भारतीय समुदाय की कामयाबी का राज़ (Rahul Gandhi Targets BJP)
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि भारतीय समुदाय अमेरिका में आकर कामयाब इसलिए है क्योंकि भारतीय लोगों ने भारत के मूल्यों का सम्मान किया है और अमेरिकी संस्कृति और लोगों को स्वीकार किया है.
राहुल गांधी ने कहा, “ये सभी लोग विनम्र थे, इनमें उद्दंडता नहीं थी.अमेरिका में भारतीय समुदाय की कामयाबी का कारण ये है कि भारतीय लोगों ने अमेरिकी संस्कृति को स्वीकार किया है और इसका सम्मान किया है. और यही उनकी कामयाबी की सबसे बड़ी वजह है.”
ओडिशा हादसे पर पीएम मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने ओडिशा में हुए हादसे पर भी बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी भी भारतीय कार को चलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो सिर्फ़ रियरव्यू मिरर में देखते हैं और फिर वो समझ नहीं पाते हैं कि इस कार के साथ हादसे क्यों हो रहे हैं.”
Rahul Gandhi ने 1956 में रेल हादसे के बाद लाल तत्कालीन रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के इस्तीफ़े का ज़िक्र करते हुए भाजपा पर निशाना भी साधा.
उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब एक रेल हादसा हुआ था, तब कांग्रेस ने ये नहीं कहा था कि ब्रितानी सरकार की ग़लती है. मुझे याद है कि कांग्रेस के मंत्री ने कहा था कि इस रेल हादसे में मेरी ग़लती है और मैं इस्तीफ़ा दे रहा हूं.”
भारतीय नौजवानों की अमेरिका जाने की वज़ह बताई
राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा भारत को आज बेरोज़गारी की समस्या का सामना करना पड रहा है. यही वज़ह है कि भारतीय नौजवान विदेशों में अपना भविष्य देखते है.
उन्होंने कहा, “हमारे देश में समस्या ये है कि हम बहाने बना रहे हैं और हम वास्तविकता को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. हमारे सामने वास्तविकता ये है कि हमारे देश में बेरोज़गारी है और हमें ये सुनिश्चित करना है कि हमारे सभी नौजवान उत्पादक हों और उन्हें काम मिले.”
अपने अमेरिकी दौरे की वजह बताते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मेरे यहाँ आने का एक कारण ये भी है क्योंकि मैं ये मानता हूं कि अगर हमें ऐसा देश बनाना है, जहाँ हम अपने युवाओं को रोज़गार दे सकें.
तो हमें अमेरिका और भारत के बीच एक सेतु बनाना होगा.”
”चीन हमारे सामने जो चुनौती पेश की है, उससे हम कैसे प्रतिद्वंदिता करें, ये देखना होगा.
मोबिलिटी के क्षेत्र में हुई क्रांति पर हमारे विचार क्या हैं, डेटा और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में हो रही क्रांति पर हमारे विचार क्या हैं और एनर्जी सिस्टम में जो बदलाव आ रहे हैं उन पर हमारे विचार क्या हैं. हमें इन चीजों पर चर्चा करनी चाहिए.”
कांग्रेस नफ़रत का मुक़ाबला मोहब्बत से करेगी! (Rahul Gandhi Targets BJP)
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अपनी विचारधारा पर चलती रहेगी. उन्होंने एक बार फिर नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलने का ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा, “ये कांग्रस पार्टी की शक्ति है कि हम हिंसक नहीं है, उग्र नहीं हैं. यही हमारी ताक़त है. हम अपना व्यवहार नहीं बदलेंगे. आपको ये समझना होगा कि आप नफ़रत को नफ़रत से नहीं हरा सकते हैं. ये असंभव हैं.”
”मैं नफ़रत को नफ़रत से लड़ने में रूची नहीं लेता हूँ. मैंने बोला है कि मैं नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलूंगा. आपका काम नफ़रत फैलाने का है, हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है.
हम आपके लिए आपका काम नहीं करेंगे. आप नफ़रत फैलाइए, हम मोहब्बत की दुकान खोलेंगे.”
उन्होंने भारत में न्यायपालिका और मीडिया की स्वतंत्रता के सवाल को भी उठाया.
राहुल गांधी ने कहा, “आज भारत में संस्थानों पर हमले हो रहे हैं. न्यायपालिका, मीडिया पर हमला हो रहा है. भारत के विचार की रक्षा करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है. आधुनिक भारत हमारे संविधान और हमारे लोकतंत्र के बिना नहीं रह सकता है.”
ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने अपने किसी विदेशी दौरे पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
भाजपा उनकी आलोचना को ख़ारिज करती रही है और उन पर विदेश में जाकर भारत की छवि ख़राब करने का आरोप लगाती रही है.
यें भी पढ़ें: रुसी राष्ट्रपति पुतिन की बैठक में न होने की पुष्टि को लेकर भारत ने किया फैसला