मुख्तार अंसारी को उम्र कैद, सज़ा सुनते ही बाहुबली का बढ़ी बैचनी

मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सज़ा
Life imprisonment to Mukhtar: बाहुबली मुख्तार अंसारी को MP MLA कोर्ट ने 32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई है. जैसे कोर्ट ने सजा का ऐलान किया, मुख्तार अंसारी की बैचनी बढ़ गई और उसने अपना माथा पकड़ लिया. मुख्तार के चेहरे पर साफ़तौर से टेंशन देखी जा सकती थी.
बांदा जेल के अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने जानकारी दी थी कि सोमवार यानी आज वाराणसी में अवधेश राय हत्याकांड मामले में मुख्तार की पेशी थी जो कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई गई. पेशी के दौरान दोषी करार होने के बाद मुख्तार अपना माथा पकड़ कर बैठ गया. टेंशन उसके चेहरे पर साफ दिखाई दी.
32 साल बाद हुआ इंसाफ़ (Life imprisonment to Mukhtar)
अवधेश राय के भाई और पूर्व विधायक अजय राय ने इस मामले में वाराणसी के चेतगंज थाने में क्राइम संख्या 229/ 91 पर मुख्तार अंसारी के साथ पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश श्रीवास्तव उर्फ राकेश न्यायिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
क्या था पूरा मामला
3 अगस्त 1991 में वाराणसी के लहुराबीर इलाके में रहने वाले कांग्रेस विधायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस दिन अवधेश अपने भाई अजय राय के साथ घर के बाहर खड़े थे. इसी बीच वैन से पहुंचे बदमाशों ने अवधेश को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. वैन सवार बदमाशों ने अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें: अवधेश राय हत्याकांड में 31 साल बाद हुआ मुख्तार अंसारी का हिसाब, कोर्ट ने दिया दोषी करार
1 thought on “मुख्तार अंसारी को उम्र कैद, सज़ा सुनते ही बाहुबली का बढ़ी बैचनी”