Raghav Juyal On Dating With Shehnaaz Gill: शहनाज और राघव की डेटिंग पर जुयाल ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा ?

Raghav Shehnaz Relationship

Raghav Shehnaz Relationship: डांसर राघव जुयल जल्द ही एक्टिंग में कदम रखने जा रहे हैं। वे सलमान खान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” में नजर आने वाले हैं। इससे पहले राघव को आपने डांसिंग और होस्टिंग करते हुए देखा होगा। वे टीवी इंडस्ट्री के बहुत ही पॉपुलर स्टार हैं और अब वह इसी पॉपुलारिटी के चलते फिल्म में भी किस्मत आजमाने जा रहे हैं।

जल्द आएंगे फिल्म में नजर (Raghav Juyal On Dating With Shehnaaz Gill)

सलमान खान स्टारर यह फिल्म एक मल्टी स्टारर फिल्म है। इस फिल्म में राघव के अलावा एक्ट्रेस शहनाज गिल, पलक तिवारी और सिद्धार्थ निगम समेत कई एक्टर और एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं। इस बीच राघव और शहनाज (Raghav Shehnaz Relationship) को लेकर कई दिनों से डेटिंग रूमर्स उड़ रहे हैं। दरअसल दोनों जब से इस फिल्म की शूटिंग करते नजर आए थे तब से ही दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें बनने लगी थीं। अब हाल ही में राघव जुयाल ने फिल्म की रिलीज से पहले इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। अब उन्होंने अपने रिश्ते की सच्चाई बताई है।

रिलेशनशिप को लेकर तोड़ी चुप्पी

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू राघव जुयाल ने कहा, “जो इंटरनेट की चीजें हैं, मेरे तक नहीं आ पाती हैं। मुझे नहीं पता कि वह सच है या झूठ। जब तक मैं देख ना लूं या सुन ना लूं। मैं फिल्म के लिए आया हूं और मैं चाहता हूं कि लोग मुझे बतौर एक्टर, डांसर और होस्ट देखे। मेरा काम बोले बस। बाकी ये सब चीजें (लिंक-अप) हैं, नहीं हैं और होगी भी नहीं, क्योंकि मेरे पास वक्त नहीं है। राघव जुयाल ने कहा कि मैं डबल शिफ्ट काम कर रहा हूं। अभी मेरी हालत ऐसी है कि मुझे इन सब चीजों का वक्त ही नहीं इसलिए मैं सिर्फ अपने काम और फिल्म के बारे में बात करना चाहूंगा, बस।”

सोशल मीडिया पर उड़े थे रूमर्स

बता दें कि यह पहली बार है जब राघव और शहनाज साथ में बतौर कपल नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अक्सर दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिलती थीं जिसके बाद लोगों ने इनकी डेटिंग को लेकर रूमर्स उड़ा दिए थे।

ये भी पढ़ें: O Balle Balle song: पंजाबी बीट पर थिरके Salman, गाना रिलीज

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *