बिहार हिंसा पर राबड़ी देवी ने ऐसे साधा निशाना- ‘देश भर में आरएसएस और बीजेपी के…’

Rabri Devi

बिहार में रामनवमी के दिन हुई हिंसा (Bihar Violence) से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। साथ ही विपक्षी पार्टियां भी सत्तारूढ़ गठबंधन सरकारों पर सवाल खड़े कर निशाना साध रही है। लेकिन राज्य की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने उल्टा बीजेपी पर ही सवाल उठा दिया है।

मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी के लोग दंगा करवाते हैं। वो चाहते हैं कि दंगा हो।

राबड़ी देवी ने कहा, “बीजेपी ही करवाती है (दंगा), बीजेपी ही हल्ला करती है। पूरे देश भर में आरएसएस और बीजेपी के आदमी घूम रहे हैं। चाह रहे हैं कि दंगा हो. दंगा तो वो ही लोग करवाते हैं। जाँच कराएगी सरकार तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”

एक रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा था कि अगर 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार आती है तो दंगाइयों को उल्टा करके सीधा किया जाएगा।

इस पर राबड़ी देवी ने कहा, “वो (अमित शाह) खुद उल्टा हो जाएंगे।”

बिहार के सीएम ने भी बीजेपी और AIMIM पर राज्य में हुई हिंसा (Bihar Violence) को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

ये भी पढ़ें: ओवैसी के सवाल पर नीतीश कुमार ने AIMIM को बताया- ‘बीजेपी का एजेंट’

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *