ओवैसी के सवाल पर नीतीश कुमार ने AIMIM को बताया- ‘बीजेपी का एजेंट’
Bihar Violence: बिहार में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा को लेकर बुधवार को विधानसभा में जमकर हंगामा बरपा हुआ है. मामले में जमकर राजनीति भी हो रही है. जहां एक ओर बीजेपी सरकार पर मामले को सही तरीके से न संभालने का आरोप लगा रही है तो वहीं दूसरी तरफ सूबे के मुखिया नीतीश कुमार इसे साजिश बता रहे हैं.
बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों-इ में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दंगे जानबूझकर कराए गए हैं.
स्थिति अब भी तनावपूर्ण
रामनवमी के दौरान शोभायात्रा में बिहार के नालंदा और सासाराम में हिंसा शुरू हो गई थी. इन इलाकों में माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है.
बिहार विधानसभा में बुधवार को कार्यवाही के दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि बीजेपी विधायक जिवेश मिश्रा को मार्शलों ने उठाकर सदन से बाहर किया.
जल्द सब पता चल जाएगा
वहीं नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “सभी अधिकारी लगे हुए हैं. हर एक घर में जाँच की जा रही है. कुछ दिन बाद सब पता चल जाएगा. ये सब (दंगे) जानबूझकर किया गया है…”
जारी है जांच
उन्होंने कहा, “बिहार शरीफ़ में जो धंधा किया है, वो सब कुछ दिन बाद पता चल जाएगा. जांच चल रही है. दो लोग हैं. एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है. वो दोनों मिलकर ये सब इधर-उधर कर रहे हैं.”
AIMIM बीजेपी की एजेंट
नीतीश कुमार ने असदउद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) को बीजेपी का एजेंट बताया.
नीतीश ने कहा, “एआईएमआईएम क्या चीज़ है? वो उसी का जिनकी केंद्र में रूलिंग है, एजेंट है. ये उनके ख़ास हैं.”
सांसद ज्यादा होने पर नहीं छपती ख़बर
“जिन-जिन पार्टियों के बड़ी संख्या में सांसद हैं, उनकी कोई ख़बर नहीं छपती लेकिन उनकी (ओवैसी) की देखते हैं कितनी छपती है. ये सबूत है. हमसे तो मिलना चाहते थे लेकिन मैंने मना कर दिया कि न सवाल ही नहीं उठता.”
असदउद्दीन ओवैसी ने हिंसा को बताया था सरकार की नाकामी
बता दें कि मंगलवार को असदउद्दीन ओवैसी ने बिहार में दंगों को नीतीश कुमार की सरकार की नाकामी बताया था.
सीएम नीतीश ने ये भी कहा कि बिहार (Bihar Violence) में ऐसा कभी नहीं हुआ, लेकिन अचानक ऐसा क्यों हुआ. ये योजना है.