Priyanka ने की बॉलीवुड में कॉर्नर करने वाले बयान पर खुलकर बात

Priyanka Chopra

Global Icon प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने बॉलीवुड पर दिए बयान को लेकर चर्चा में हैं। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने बताया था कि बॉलीवुड में उन्हें कॉर्नर किया जा रहा था और साथ ही वो फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद पॉलिटिक्स से तंग आ गई थीं। प्रियंका चोपड़ा के इस बयान के सामने आने के बाद जहां कुछ लोगों ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की तो वहीं कुछ लोगों ने एक्ट्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा कि आखिर प्रियंका इतने सालों तक चुप क्यों रहीं।

अभी था बात करने का ठीक समय

Global Icon के इंटरव्यू के बाद खुद इस मुद्दे पर प्रियंका चोपड़ा ने रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि इस बारे में बात करना उनके लिए आसान नहीं था क्योंकि वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। पॉडकास्ट के नए एपिसोड में प्रियंका ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर अब तक वो मुद्दे पर चुप क्यों रही थी?

प्रियंका चोपड़ा ने बताया, “मुझे लगता है कि जब मैं पॉडकास्ट पर थी तो इस दौरान मुझसे मेरी लाइफ जर्नी के बारे में पूछा गया था और इस दौरान मैंने अपनी जिंदगी के सफर की सच्चाई के बारे में बात की। क्योंकि अब मैं अपने जीवन के उस दौर के बारे में बात करने के लिए कॉन्फिडेंट हूं। मुझे लगता है कि अब मैं जहां हूं और मैं जैसा महसूस करती हूं, उसे बताने के लिए मैं बिल्कुल ठीक हूं। मेरा बहुत ही उथल-पुथल भरा रिश्ता था जो हुआ, मैंने माफ कर दिया और अब मैं काफी लंबे समय पहले ही आगे बढ़ गई थी।”

सिटाडेल’ के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं प्रियंका

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपनी अपकमिंग सीरीज ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने बॉलीवु़ड को लेकर दिए इंटरव्यू पर अपनी सफाई दी।

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फिलहाल अपने पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी के साथ भारत में ही हैं। हाल ही में प्रियंका और निक नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के कल्चरल इवेंट में शामिल हुई थीं, जहां वो बेहद ही खूबसूरत आउटफिट में नजर आई थीं। इवेंट में प्रियंका बॉलीवुड के कई सितारों से बात चित करते हुए भी नजर आई थी।

TOPS

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *