प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तंज़, कहा- ख़ुद लंगड़ी सरकार चला रहे हैं
Prashant Kishor to Nitish: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को साथ लेने की कोशिशों पर तंज़ कसा है.
उन्होंने कहा, ”हम ज़्यादा उस पर टिप्पणी नहीं करेंगे, वो क्या कर रहे हैं. एक उदाहरण आपको याद दिला देते हैं. 2019 में आंध्र प्रदेश के एक मुख्यमंत्री थे चंद्रबाबू नायडू वो इसी भूमिका में थे, जिस भूमिका में आज नीतीश कुमार आने का प्रयास कर रहे हैं.
नीतीश के पास लंगड़ी सरकार
उन्होंने कहा, ”नीतीश कुमार के पास 42 विधायक हैं, लंगड़ी सरकार है. वो (नायडू) तो उस राज्य में बहुमत की सरकार चला रहे थे. यही भूमिका वो निभा रहे थे, बंगाल जा रहे थे. नतीजा क्या हुआ, आंध्र प्रदेश में उनका एमपी घटकर हो गया तीन और 23 विधायक जीते और सत्ता से बाहर हो गए.”
उन्होंने कहा, ”नीतीश कुमार को बिहार की चिंता करनी चाहिए. अपना ठिकाना है नहीं. जिस पार्टी का ज़ीरो सांसद हो, वो देश का प्रधानमंत्री तय कर रहा है.”
“नीतीश कुमार (Prashant Kishor to Nitish) जी गए थे कलकत्ता. लालू-नीतीश क्या ये कहने के लिए तैयार हैं कि वो टीएमसी को बिहार में चुनाव लड़ाएंगे. एक भी सीट देंगे वो. हमसे ज़्यादा जानते हैं ममता बनर्जी को नीतीश कुमार. नीतीश कुमार को कौन पूछता है वहां.”
गौरतलब है कि विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास के तहत नीतीश कुमार सोमवार को ममता बनर्जी से कोलकाता में मिले थे.
इस मुलाक़ात के बाद ममता ने जय प्रकाश नारायण के आंदोलन की तरह बीजेपी को हटाने के लिए भी बिहार की धरती से इसकी शुरुआत करने का आग्रह किया है.
ममता बनर्जी से मिलने के बाद नीतीश ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाक़ात की है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी लालू जी के बेटे न होते तो उन्हें कौन नौकरी देता: प्रशांत किशोर