तेजस्वी लालू जी के बेटे न होते तो उन्हें कौन नौकरी देता: प्रशांत किशोर

Prashant Kishore to Tejaswi: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने संगठन जन सुराज की एक रैली में कहा है कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अगर लालू प्रसाद यादव के बेटे नहीं होते तो उन्हें खुद को नौकरी न मिलती, तो वो दूसरों को क्या नौकरी देते.
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के वादों पर तंज कसते हुए कहा कि ‘मैं तब तक कोई कार्यक्रम पेश नहीं करूंगा जब तक कि मैं आपको बता सकूं कि मैं नौकरी कैसे दूंगा, इसका मतलब है कि मैं नौकरी देने का वादा करके आपको ठग रहा हूं. लोग सवाल ही नहीं करते हैं और कोई भी आकर वादा करके चला जाता है कि मैं आपको नौकरी दूंगा.’
उन्होंने (Prashant Kishore to Tejaswi) कहा, “तेजस्वी यादव ने कहा था कि मैं 10 लाख नौकरी दे दूंगा. पहली कैबिनेट बैठक में देने का वादा किया था लेकिन फिर वो बंगाल से लेकर न जाने कहां-कहां घूमने लगे. अगस्त से अब तक आप कैबिनेट में बैठे हैं और रोज़ ट्वीट कर रहे हैं. 100 कैबिनेट बैठकें हो चुकी हैं अब तक नौकरी वो क्यों नहीं दे पाए. अगर नौकरी नहीं दे पा रहे हैं तो उन्हें मान लेना चाहिए कि हम नौकरी नहीं दे पाएंगे.”
“यह सब जानते हैं कि उनका जीवन बीत जाएगा लेकिन वो 10 लाख नौकरियां नहीं दे पाएंगे. जो आदमी ख़ुद लालू जी का लड़का न हो तो उसे नौकरी न मिले वो दूसरों को क्या नौकरी देगा. तेजस्वी यादव अगर लालू जी के लड़का न हों तो उनको इस देश में कौन सी नौकरी मिल जाएगी.”