राज्य अल्पसंख्यक आयोग का आरोप, UP में कई जगहों पर पुलिस मस्ज़िदों से वैध लाउड स्पीकर हटा रही है
Commission of Minorities: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग ने कहा है कि राज्य में स्थानीय अधिकारी मस्जिदों से वो स्पीकर भी हटा रहे हैं, जो नियमों के अनुसार लगाए गए हैं.
आयोग के अध्यक्ष अशफ़ाक सैफ़ी की ओर से भेजी गई एक चिट्ठी में लिखा गया, “कई ज़िलों से शिकायतें आ रही हैं कि माननीय न्यायालय द्वारा निर्धारित आवाज़ की सीमा में रहने के बावजूद भी कई जगहों पर मस्जिदों से लाउड स्पीकर को पुलिस द्वारा उतार दिया जा रहा है.”
उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे स्पीकर न हटाए जाएं.
साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि 23 मार्च से शुरू हो रहे रमज़ान महीने के लिए बिजली, पानी और सफ़ाई जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं.