शायर मुनव्वर राना की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ गई है. राना को लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मुनव्वर राना लंबे वक़्त से बीमार चल रहे हैं और उनका डायलिसिस भी चलता रहता है.
मुनव्वर राना की बेटी सुरैया राना ने जानकारी दी है कि, ”अब्बा की गॉल ब्लेडर की सर्जरी हुई थी. दर्द काफी था तो सीटी स्कैन हुआ और उसमें पता चला कि ब्लेडर पेट में फट गया था और इंफेक्शन बढ़ गया है.”
फिलहाल मुनव्वर आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं.
सुरैया ने बताया, ”मंगलवार को डॉक्टर्स ने कहा था कि अगले तीन दिन अहम हैं. बुधवार को चार पांच घंटे के लिए वेंटिलेटर से हटाया गया था. गुरुवार को डॉक्टर्स बताएंगे कि तबीयत अब कैसी है?”
बीते कुछ वक़्त में मुनव्वर राना अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहे थे.