प्रधानमंत्री का अमेरिका दौरा: विदेश मंत्रालय ने दी ये जानकारी

PM Visit to America

PM Visit to America: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे, जिसके बाद वे मिस्र के लिए रवाना होंगे.

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जा रहे हैं.

विदेश सचिव ने कहा, “हमारे दोनों देशों के रिश्ते के लिहाज से ये मील का पत्थर है. ये बहुत अहम यात्रा है. ये बहुत महत्वपूर्ण है”

उन्होंने कहा, “य़ह पीएम मोदी की पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा (ऑफ़िशियल स्टेट विजिट) है. इससे पहले पीएम करीब छह बार अमेरिका जा चुके हैं, ये सब द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रम थे.”

क्वात्रा ने बताया कि यात्रा की शुरुआत 21 जून को सुबह न्यूयॉर्क से होगी. यहां पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वार्टर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे.

इसके बाद वे न्यूयॉर्क (PM visit to America) में कुछ बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. 21 जून को ही वे वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे और यहां वे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

उन्होंने बताया कि 21 जून को पीएम मोदी और जो बाइडन व्यक्तिगत रूप से मिल सकते हैं.

दौरे के दूसरे दिन यानी 22 जून को वाशिंगटन में पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत होगा. उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ मुलाकात और द्विपक्षीय बैठकें होंगी.

इसके बाद पीएम अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे. क्वात्रा ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम के सम्मान में आधिकारिक राजकीय भोज का आयोजन किया है.

23 जून को भी पीएम मोदी वाशिंगटन (PM visit to America) में रहेंगे और यहां कुछ चुने हुए सीईओ से मुलाकात करेंगे. इसके बाद अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से लंच पर मिलेंगे.

Spread the News

1 thought on “प्रधानमंत्री का अमेरिका दौरा: विदेश मंत्रालय ने दी ये जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *