लाल किले से मोदी की गारंटी, 24 में फिर आऊंगा

PM Modi
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले के प्राचीर से 2024 आम चुनाव के पहले अपना अंतिम भाषण दिया इसके साथ ही. उनहोंने अपने सरकार की गिनाई .पीएम मोदी ने इस बार अपने भाषण के दौरान जनता को परिवारजन कह कर संबोधित किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने परिवारवाद और तुष्टीकरण पर भी बात की. पीएम मोदी ने कहा की आज परिवारवाद और तुष्टीकरण ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है। किसी राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार कैसे हो सकता है? उनके लिए उनका जीवन मंत्र है- परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए.
मोदी का थर्ड टर्म, 2024 में मोदी कन्फर्म?
PM Modi Speech: इस भाषण में एक खास बात ये रही की पीएम मोदी ने 2024 का अपना ऐजेंडा सेट कर लिया है. पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की 2019 में प्रदर्शन के आधार पर आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया. अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं। अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा. जिससे साफ ज़ाहिर होता है पीएम मोदी को पूरा विश्वास है की 2024 में जनता बीजेपी को चुनने वाली है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Speech: पीएम मोदी के आज के भाषण की 10 बड़ी बातें | Independence Day |
1 thought on “लाल किले से मोदी की गारंटी, 24 में फिर आऊंगा”