कांग्रेस ने बजरंगबली को ताले में बंद करने का फ़ैसला किया – पीएम मोदी
PM Modi on INC Manifesto: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए अभी कुछ वक्त है लेकिन सभी पार्टियां अपनी ओर से पुरज़ोर कोशिश कर रही हैं कि वो चुनाव में जीत दर्ज करें. फिर इसके लिए चुनावी आरोप प्रत्यारोप और चुनावी बयानबाजी होना लाजमी है और ये जारी भी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में होसपेट की एक रैली में कांग्रेस पर तंज़ कसते हुए कहा, ”यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्रीराम से भी तकलीफ़ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ़ हो रही है.”
कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस का मेनिफ़ेस्टो (Modi on INC Manifesto) मंगलवार को जारी हुआ है. चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफ़आई) जैसे संगठनों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगी और इसमें प्रतिबंध लगाना तक शामिल है.
https://twitter.com/ANI/status/1653317847953846273?s=20
पीएम मोदी ने रैली में कहा, ”आज जब मैं यहां हनुमान जी की पवित्र भूमि पर आया हूं, मेरे लिए हनुमान जी की पवित्र भूमि को नमन करना बहुत बड़ा सौभाग्य है. लेकिन दुर्भाग्य देखिए जब मैं हनुमान जी की पवित्र भूमि को प्रणाम करने आया हूं तो उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफ़ेस्टो में बजरंग बली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है.”
“पहले प्रभु श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है. यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्रीराम से भी तकलीफ़ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ़ हो रही है.”