शरद पवार के इस्तीफे के बाद अजित पवार ने क्या कहा ?

Sharad Pawar Resignation: एनसीपी प्रमुख शरद पवार के अध्यक्ष पद छोड़ने के ऐलान के बाद एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा है कि उन्होंने ये फ़ैसला अपनी उम्र को देखते हुए लिया है. साथ ही वो चाहते हैं कि कमान अब नई पीढ़ी को सौंपी जाए.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वो (शरद पवार) अपना इस्तीफ़ा वापस नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि नये अधयक्ष शरद पवार के मार्गदर्शन में काम करेंगे.
अजित पवार ने कहा, ” समय के हिसाब से सब को निर्णय लेना पड़ता है. उन्होंने निर्णय लिया है और अब वो इसे वापस नहीं लेंगे.”
उन्होंने कहा, “जो भी नया अध्यक्ष होगा, वो उसके साथ खड़े होंगे.”
अजित पवार ने कहा कि शरद पवार पहले एक मई को इस्तीफ़ा (Sharad Pawar Resignation) देने वाले थे लेकिन महाविकास अघाड़ी की रैली के कारण वो ऐलान नहीं कर पाए थे.
शरद पवार के अध्यक्ष पद छोड़ने की बात के बाद से ही एनसीपी कार्यकर्ता उनसे इस्तीफ़ा वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
सुप्रीया सुले, जयंत पाटिल और दूसरे नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे इस्तीफ़ा वापस लेने की मांग की जा रही है.
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा है कि उनका इस्तीफ़ा किसी को भी स्वीकार नहीं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयंत पाटिल समेत कई नेता भावुक भी हो गए.
ये भी पढ़ें: एनसीपी अध्यक्ष का पद छोड़ेंगे शरद पवार