अतीक के अंत के बाद CM आदित्यनाथ की प्रयागराज में पहली रैली, पढ़िये क्या कहा..

CM Yogi in Prayagraj

CM Yogi in Prayagraj: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद प्रयागराज में पहली बार रैली की है. इस रैली में उन्होंने कहा है कि अब राज्य के शहर सुरक्षित होते जा रहे हैं.

टैलेंट टेक्नोलॉजी से कनेक्ट कराता है

योगी ने प्रयागराज (CM Yogi in Prayagraj) में एक कार्यक्रम के दौरान कहा,” आज युवाओं के हाथों में पिस्तौल नहीं होती. क्योंकि उन्हें इसके बुरे नतीजों के बारे में मालूम है. उनके हाथ में टैबलेट हैं, जो उनके टैलेंट को टेक्नोलॉजी से कनेक्ट कराता है.”

प्रकृति हिसाब बराबर करके चलती है (CM Yogi in Prayagraj)

योगी ने कहा कि प्रयागराज को कुछ लोगों ने अपराध की नगरी बना दिया था. लेकिन प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है और न अत्याचार सहती है. वो हिसाब बराबर करके चलती है.

जाति, धर्म और मज़हब के आधार पर नहीं किया भेदभाव

योगी ने कहा कि उन्होंने कभी जाति, धर्म और मजहब के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. उन्होंने कहा कि जो तुष्टिकरण को प्रोत्साहित करते थे, वही भेदभाव करते थे.

तुष्टिकरण नहीं सशक्तिकरण पर किया काम

उन्होंने कहा, ”हमने तुष्टिकरण पर नहीं सशक्तिकरण पर काम किया है. सबका सम्मान और सबका विकास के साथ इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का काम किया. प्रदेश परिवारवादी, जातिवादी मानसिकता से उबरकर राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ विकास की नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहा है.”

तुष्टीकरण को प्रोत्साहित करने वाले करते हैं भेदभाव

योगी ने कहा, ”हमने कब जाति, धर्म-मजहब के आदार पर किसी के साथ भेदभाव किया. हमने तो तुष्टिकरण को कभी प्रोत्साहित नहीं किया. जो तुष्टीकरण को प्रोत्साहित करते थे, वही भेदभाव करते थे वही विभाजन भी करते थे. हमने तुष्टिकरण पर नहीं सशक्तीकरण पर काम किया है.”

सबका सम्मान और सबका विकास है मक्सद

उन्होंने कहा, ”सबका सम्मान और सबका विकास के साथ इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का काम किया. प्रदेश परिवारवादी, जातिवादी मानसिकता से उबरकर राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ विकास की नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहा है.’

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *