24 की कैसी तैयारी, बिखर रहे है सब बारी-बारी?
Pawar vs Pawar: महाराष्ट्र में सियासी उठा पटक का दौर जारी है .जहां सियासत ने ऐसी करवट बदली की सरकार के साथ ही विधानसभा की भी तस्वीर बदल गई. जो अजित पवार कभी महाराष्ट्र विधानसभा के विपक्ष में थे.वो शाम होते होते-होते महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम बन गए. जिसको शायद सियासत के सबसे मंझे हुए खिलाड़ी और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार भी समझ नहीं पाए. अब तो हाल ऐसा है पार्टी का नाम और निशान दोनों को बचाने की कवायद शुरु हो चुकी है. जिस एनसीपी की नींव खुद शरद पवार ने रखी थी शायद आज उसकी नींव को उनके खुद के भतीजे ने ही हिला कर रख दिया. फिलहाल अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बन चुके है.
यूपी-बिहार में होने वाला है बदलाव?
Pawar vs Pawar: वहीं खबर तो ये भी आ रही है की महाराष्ट्र से अदला बदली का उठा तूफान शायद यूपी और बिहार में भी तांडव मचा सकता है. सूत्रों की माने तो शायद बिहार में JDU के कुछ विधायक और यूपी में सपा के कुछ विधायक भी NDA से हाथ मिला सकते है. इसको लेकर विधायक NDA से संपर्क करने में जुटे हुए है. कहा जा रहा है JDU के कुछ विधायक सीएम नीतिश के कार्यशैली से खुश नहीं है उनके मुताबिक उनके खुद के पार्टी के कार्यकर्ताओं को नीतिश समय नहीं देते. साथ ही यूपी की बात करें तो अखिलेश यादव के लिए भी यहीं कहा जा रहा है. हालाकिं इस बात में कितनी सच्चाई है वो तो आने वाला वक्त ही बताऐगा.
क्या बीजेपी का चाल पडेगा विपक्ष पर भारी?
Pawar vs Pawar: वहीं खबर आ रही है की अब फिर से विपक्षी दलों की बैठक की तारिख को बदल दिया गया है अब ये बैठक मॉनसुन सत्र के बाद होगी. ऐसे में सवाल ये उठता है की पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से भोपाल में चुनाव अभियान का आगाज करते हुए भ्रष्टाचार को लेकर एनसीपी पर हमला बोला था और कार्रवाई की गारंटी दी थी, अजित पवार का बीजेपी के साथ सरकार में शामिल होना पवार का डबल गेम तो नहीं? क्या विपक्षी बीजेपी के खिलाफ चलते –चलते खुद में ही तो बिखर के नहीं रह जाऐगी? क्या विपक्षी दलों की बैठक को आगे बढ़ाना कहीं बीजेपी को लेकर विपक्षी दलों में कोई डर तो नहीं?क्या महाराष्ट्र की तरह यूपी और बिहार में भी कोई खेला होने वाला है?
ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा की तैयारियों पर विपक्ष का हमला
1 thought on “24 की कैसी तैयारी, बिखर रहे है सब बारी-बारी?”