सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाला नाबालिग गिरफ्तार

Salman Khan

मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में ठाणे जिले से एक 16 साल के नाबालिग को गिरफ्तार किया है. नाबालिग ने सोमवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी थी. उसने कहा था कि वो 30 अप्रैल को सलमान खान को जान से मार देगा.

खुद को बताया था गौरक्षक

एक पुलिस अधिकारी के हवाले से समाचार एजेंसी को इस बात की जानकारी दी गई कि पुलिस ने वापस से उस नम्बर पर कॉल की तो उसने बताया कि वो गौरक्षक है और वो राजस्थान के जौधपुर से बात कर रहा है. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने फौरी तौर पर जांच शुरू कर दी. जिसके बाद पाया गया कि नम्बर मुंबई से करीब 70 किलोमीटर दूर शाहापुर जिले से किया गया है.

ठाणे जिले से पकड़ा गया संदिग्ध

पुलिस ने तकनीकी मदद से तमाम जानकारी इकठ्ठा की और मामले में किशोर की गिरफ्तारी की. पुलिस अधिकारी के अनुसार इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) भी शामिल हुई. सीआईयू के अधिकारियों की टीम ने शाहापुर जाकर संदिग्ध को पकड़ा.

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस ये जानने की भी कोशिश कर रही है कि आखिर इस धमकी भरे कॉल के पीछे किशोर का मकसद क्या रहा. पुलिस ने नाबालिग का फोन भी जब्त कर लिया है, जिससे पता चला कि सलमान को जान से मारने की धमकी भर कॉल इसी नम्बर से आया था.

इससे पहले पिछले महीने भी सलमान को मारने के लिए धमकी भरी ईमेल पुलिस को भेजी गई थी. जून 2022 में भी सलमान खान को मारने की धमकी दी गई थी.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *