फिर से सता रहा है कोरोना का डर, 24 घंटे में दर्ज हुए इतने मामले
Covid Cases Update: देश एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आ रहा है. बीते 24 घंटे में देशभर से 7830 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केसेस बढ़कर 40 हजार के पार हो गए हैं. स्थिति के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों से सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है.
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के 40 हजार 215 मामले हैं.
इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 5,676 मामले आए थे और ऐक्टिव मरीज़ भी 37 हज़ार के करीब थे.
बीते कुछ समय से देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेज़ी से बढ़ रहे हैं.