छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, डीआरजी के 10 जवान और एक ड्राइवर की मौत

Chattisgarh maoist attack

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में माओवादियों के हमले में सुरक्षाबलों के 10 जवान और एक वाहन चालक की मौत हो गई है.

मारे जाने वाले जवान डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (डीआरजी) के थे.

पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की खबर के बाद दन्तेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात करके दंतेवाड़ा ज़िले के अरनपुर के पास नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवानों की जानकारी ली. उन्होंने छत्तीसगढ़ सीएंम को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मारे गए जवानों के परिवार के प्रति संवेदना ज़ाहिर करते हुए कहा कि नक्सलियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा.

उन्होंने कहा, “दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.”

माओवादियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन के बाद लौटते समय संदिग्ध माओवादियों द्वारा अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया गया, जिससे अभियान में शामिल डीआरजी के जवानों का एक वाहन चपेट में आ गया.

इस वाहन में सवार 10 जवान और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस का कहना है कि इलाके में तलाशी अभियान के लिए अतिरिक्त जवानों को रवाना किया गया है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *