अतीक़ अहमद के दफ़्तर में ‘खून के धब्बे’, पुलिस कर रही है जांच

ACP Satyendra Tiwari/ Atique Ahmed Office Investigation

उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज प्रयागराज में अतीक़ अहमद के दफ़्तर पर छानबीन की. पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान ‘लाल रंग के धब्बे दिखे जो खून के निशान हो सकते हैं.’ इसके अलावा पुलिस को खून से सने दुपट्टे भी बरामद हए हैं.

अतीक़ अहमद पूर्व सांसद और माफिया थे. कुछ दिनों पहले प्रयागराज में पुलिस की न्यायिक हिरासत में मेडिकल के लिए ले जाते वक्त उनकी हत्या कर दी गई थी.

प्रयागराज पुलिस के एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया, “मैंने स्वयं ऊपर से नीचे भ्रमण किया है, नीचे सीढ़ी के पास, ऊपरी जो सीढ़ी है उसके पास लाल रंग के धब्बे ख़ूननुमा दिख रहे हैं.”

उन्होंने बताया, “अंदर एक कक्ष है, जो किचन है. किचन के बगल में भी खून के धब्बे दिख रहे हैं. हमने अपने सीनियर अधिकारियों को अवगत कराया है. हमारी एफ़एसएल की टीम पहुंचने वाली है. हम उसकी जांच करा रहे हैं. हम देख लेते हैं कि खून कैसा है, किसका है?”

एसीपी तिवारी ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है. हम उनका भी सहयोग ले लेंगे. मुझे उम्मीद है कि हम दो घंटे के अंदर स्पष्ट कर लेंगे कि ये किस तरह की घटना है और क्या हुआ है?”

प्रयागराज में जब अतीक़ अहमद की हत्या हुई, तब वो पुलिस कस्टडी में थे. पुलिस की एक टीम उन्हें और उनके भाई अशरफ़ अहमद को मेडिकल के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जा रही थी.

इस मामले में तीन हमलावरों ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया था.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *