देवभूमि में ‘लव जिहाद’ वाला ‘स्कैम’ ?
Love Jihad in Uttarakhand: उत्तराखंड में पिछले कुछ वक्त से लव जिहाद और लैंड जिहाद के मामलों में तेज़ी आई है. जिसके बाद से राज्य में मामले पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. बढ़ते बवाल के साथ ही सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है.
लव जिहाद ने बढ़ाई धामी सरकार की चिंता
प्रदेश में उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून समेत कई जिलों में लव जिहाद की घटनाओं पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड कोई सॉफ्ट टारगेट नहीं है, यहां लव जिहाद जैसी गतिविधियां नहीं होने दी जाएगी.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गृह और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेशभर में हुई लव जिहाद की घटनाओं पर रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही सत्यापन अभियान में भी कड़ाई बरतने के निर्देश सीएम धामी ने दिए हैं.
लव जिहाद पर सख्त सीएम धामी (Love Jihad in Uttarakhand)
दूसरी ओर पुलिस की ओर से कुछ आंकड़े जारी किए गए हैं. जिसमें लव जिहाद जैसी घटनाओं में पिछले साल के मुक़ाबले बीते 5 महीनों में बढ़ोतरी देखी गई है. अब एक ओर सरकार लव और लैंड जिहाद वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ा रुख अख़्तियार कर रही है.
लव जिहाद के बहाने सरकार कर रही नफरत फैलाने का काम ?
वहीं विपक्ष का आरोप है कि धामी सरकार एक विशेष समुदाय के प्रति नफरत फैलाने का काम कर रही है…साथ ही चुनाव से महज़ कुछ वक्त पहले ऐसा कर के बड़े और अहम जनहित मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है…..
विपक्ष का आरोप..मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है सरकार
ऐसे में अब कई सवाल उठने लगे हैं. क्या वाकई प्रदेश में लव जिहाद जैसी घटनाएं हो रही हैं. धामी सरकार एक विशेष समुदाय के प्रति नफरत फैलाने का काम कर रही है. क्या सरकार को जनहित के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है.
हाल में आई है लव जिहाद के आंकड़ों में बढ़ोतरी (Love Jihad in Uttarakhand)
वहीं ताजा पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक संप्रदाय विशेष के युवकों की ओर से लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस साल केवल पांच महीनों में ऐसे 48 मुकदमे प्रदेश में दर्ज हुए हैं. जबकि पिछले पूरे साल में 76 केस दर्ज हुए थे. वहीं विपक्ष ने इन आंकड़ों को समुदाय विशेष के प्रति नफरत फैलाने का भाजपा का षडयंत्र बताया है. साथ ही चुनाव से पहले भाजपा पर ऐसे मुद्दों को उठाकर जनहित से जुड़े मुद्दों से ध्यान हटाने की साजिश करार दिया है.
लव जिहाद पर एक्शन में सरकार…या नफ़रत का बाज़ार !
कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में लव जिहाद और लैंड जिहाद पर बवाल के साथ ही सियासत तेज हो गई है। सवाल ये है कि आखिर कब इस पर सियासत और बवाल थमेगा.
ये भी देखें: लव जिहाद, लैंड जिहाद पर सर्व धर्म सम्मेलन
Written By: Aarti Agravat
1 thought on “देवभूमि में ‘लव जिहाद’ वाला ‘स्कैम’ ?”