MP Elections: सिर पर दुपट्टा, हाथ में रुद्राक्ष..Priyanka Vadra का ये लुक BJP के लिए चिंता की बात है ?

MP Elections/ Priyanka Gandhi Vadra

MP Elections: एमपी के जबलपुर में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत नर्मदा आरती से की. भव्य पूजा अर्चना, 101 पंडितों ने मंत्रोंच्चार किए. पूरा जबलपुर शहर चुनावी साल में हिन्दुत्व के रंग में रंगा दिखाई दिया. बजरंग बली तो नहीं लेकिन शहर में एक रिवोलविंग गदा भी लगाई हुई थी.

कांग्रेस का बजरंग बाण…चुनावी घमासान !

वैसे तो कांग्रेस ने कभी खुद को नास्तिक, हिन्दुत्व विरोधी नहीं बताया है लेकिन फिर भी कांग्रेस की ओर से जब भी मंदिरों या धार्मिक स्थलों का दौरा होता है. कांग्रेस के हिन्दुत्व पर सवाल खड़े हो जाते हैं. फिर चाहे वो राहुल गांधी हों या फिर प्रियंका. ऐसा ही आज भी हुआ.

कांग्रेस चुनावी हिन्दू- नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका वाड्रा को चुनावी हिन्दू बता डाला. तो वहीं शिकागो में बैठे AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी की हिन्दुत्व कॉपी वाले क्लोन का दर्जा दे डाला.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद (MP Elections)

प्रियंका ने सोमवार को जबलपुर से राज्य में होने वाले चुनावों का शंखनाद किया. लड़की हूं लड़ सकती हूं जैसे नारे देने वाली प्रियंका ने एक बार फिर से घोषणाओं पर घोषणाएं की हैं. जिसमें  500 रुपये में गैस सिलेंडर से लेकर महिलाओं को 1500रूपए माह देना, पुरानी पेंशन को लागू करने जैसी योजनाएं लागू करने के वादे किए हैं.

बीजेपी पर घोटालों का आरोप

साथ ही बीजेपी पर 220 महीनों में 225 घोटालों का इल्ज़ाम लगाया है और पिछले साढ़े तीन साल के कार्यकाल में केवल 21 नौकरी दिए जाने के तंज भी प्रियंका ने भाजपा पर कसे हैं. ऐसे में बीजेपी कैसे पीछे रह जाती.

बीजेपी का पलटवार

मैदानी बयानबाजी का जवाब पहाड़ो में पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया. उन्होंने कांग्रेस को हिमाचल के लोगों को ठगने का आरोप लगाया.

फूंक-फूंक कर कांग्रेस रख रही कदम (MP Elections)

जाहिर है कांग्रेस अपनी 2018 वाली गलती दोहराना नहीं चाहती है. जब बनी बनाई कमलनाथ सरकार को अपनी है राजगद्दी से हाथ धोना पड़ गया था. तू डाल-डाल में पात-पात वाली कांग्रेस-बीजेपी की राजनीति में कौन किस करवट बैठेगा ये तो भविष्य के गर्भ में है.

हिन्दुत्व Vs सॉफ्ट हिन्दुत्व !

लेकिन प्रियंका ने चुनावी बिगुल बजा डाला है. साथ ही सवाल उठ खड़ा हुआ है कांग्रेस के चुनावी हिन्दू होने पर. क्या कांग्रेस वाकई चुनावी हिन्दू है. क्या योजनाओं के ऐलान से कांग्रेस मध्य प्रदेश में भी सरकार बना पाएगी. क्या बीजेपी ने 220 महीनों में 225 घोटाले कर डाले हैं. क्या रोज़गार देने में बीजेपी विफल रही है. क्या ज्योतिरादित्या सिंधिया फिर से कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे,इन्हीं सब सवालों के जवाब लेंगे

मध्य प्रदेश की जनता के लिए कांग्रेस की गारंटी

महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए

500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर

100 यूनिट बिजली माफ

200 यूनिट पर हाफपुरानी पेंशन स्कीम लागू होगी

किसान कर्जमाफी पुनः प्रारंभ होगी

जिन किसानों का कर्ज़ बचा है, माफ किया जाएगा

शिवराज सरकार पर तीखा वार

एमपी में भ्रष्टाचार,घोटालों की सूची बेहद लंबी

दो इंजन,तीन इंजन सरकार को कर्नाटक, हिमाचल के लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया

भाजपा सरकार ने भगवान को भी नहीं बख्शा

एमपी के सीएम घोषणावीर

22 हजार घोषणाएं की लेकिन नौकरी सिर्फ 21 लोगों को मिली

एमपी में बीते 220 महीने में 225 घोटाले हुए हैं

किसानों को मुआवज़ा बांटने में 4000 करोड़ का घोटाला हुआ

एमपी में आदिवासियों की दुर्दशा है

सिर पर दुपट्टा, हाथ में रुद्राक्ष..बीजेपी के लिए डर की बात ! (MP Elections)

मध्य प्रदेश में साल के आखिर तक चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर कोई भी पार्टी पीछे नहीं रहना चाहती है. हर कोई अपनी-अपनी ओर से वादो पर वादे करेगा और मुकरेगा भी. क्योंकि चुनावों से पहले हर पार्टी अपनी राजनीति चमकाने के लिए वादो में कोई भी ढिलाई नहीं छोड़ना चाहती है. चाहे बाद में अंजाम कुछ भी हो. और फिर बिना आरोप प्रत्यारोप, बिना जाति धर्म के बयानबाजी के भला कोई चुनाव जीता जा सकता है ?

ये भी पढ़ें: जबलपुर में बीजेपी पर बरसीं प्रियंका गांधी, डबल इंजन सरकार पर ऐसे साधा निशाना

Written By: Aarti Agravat

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *