केरल: ट्रेन में सीट पर हुई लड़ाई, यात्री ने लगाई आग, 3 की मौत
केरल (Kerala) के कोझिकोड में एक साल के बच्चे सहित तीन लोग रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए हैं. इसके अलावा आठ लोग घायल हुए हैं.
ये हादसा तब हुआ, जब कथित तौर पर एक शख़्स ने अपने साथी यात्री को आग दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, घटना रविवार रात क़रीब नौ बजकर 45 मिनट पर हुई जब अलप्पुझा-कन्नूर एग्जिक्यूटिव एक्सप्रेस कोझिकोड शहर को पार करने के बाद कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची थी.
इसी दौरान ट्रेन की सीट में बैठने को लेकर दो लोगों में लड़ाई हो गई और एक शख़्स ने दूसरे यात्री को आग लगा दी.
जब यात्रियों ने आपातकालीन चेन खींची तो ट्रेन की रफ़्तार धीमी होने पर आग लगाने वाला संदिग्ध फ़रार हो गया. उन्होंने बताया कि संदिग्ध शख़्स की पहचान नहीं हो पाई है
मीडिया से बात करते हुए पुलिस ने बताया, “कोरापुझा के पास ट्रैक पर निरीक्षण के दौरान सोमवार तड़के पुलिस को तीन शव मिले. प्रथम दृष्टया पुलिस को आशंका है कि डिब्बे में आग लगने के कारण ये तीन लोग दहशत में ट्रेन से कूदे होंगे.”
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, कोझिकोड शहर के पुलिस आयुक्त राजपाल मीणा ने मीडिया को बताया कि “मामले में आठ यात्री भी झुलस गए हैं.हमने जांच शुरू कर दी है और अलग-अलग सुरागों पर काम कर रहे हैं.”