रामनवमी के दौरान सासाराम और नालंदा की हिंसा पर बोले नीतीश कुमार- किसी ने जानबूझकर…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रामनवमी के दौरान सासाराम और नालंदा में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर कहा है कि ये किसी ने जानबूझकर किया है.
उन्होंने कहा, “उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमने कहा है कि इस बारे में पता लगाया जाएगा.”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा रद्द किए जाने पर नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “कोई भी केंद्र के मंत्री बिहार आते हैं तो उनको सुरक्षा दी जाती है. राज्य सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभाती है. हम इन चीजों का ध्यान रखते हैं, वे (भाजपा) लोग ध्यान न रखें वो अलग बात है.”
सासाराम और नालंदा की घटना पर नीतीश कुमार बोले, “बड़े दुख की बात है. जैसे ही हमें इसके बारे में पता चला अलर्ट होकर तेजी से काम किया गया. बिहारशरीफ़ वाला जो पता चला है… और तत्काल सब लोगों से हमने जो पूछताछ शुरू की तो वहां भी कंट्रोल किया गया. हमने कह दिया है कि कौन गड़बड़ करता है, उसके बारे में ठीक से जानकारी लीजिए, जांच कीजिए, कार्रवाई कीजिए.”
नीतीश कुमार ने इस ओर भी ध्यान दिलाया है कि अतीत में हिंसा की ऐसी घटनाएं नहीं होती थीं.
उन्होंने कहा, “क्योंकि इस तरह की घटना पहले तो नहीं होती थी. सब दिन सब कुछ अच्छे से चलता रहा था. आप ये बात जानते हैं कि वर्षों से सब ठीकठाक था. जो लोग थोड़ा-बहुत इधर-उधर करते थे, उस पर कार्रवाई की जाती थी.”